जबरन जमीन खाली करने को लेकर डीएम से सुरक्षा की गुहार

नट जाति के लोगों द्वारा डीएम रजनीकांत को ज्ञापन सौंपकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:23 PM

लखीसराय. जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र के मौजा घोसेठ, थाना नंबर 72 में खाता नंबर 31, 128 खसरा नंबर 2427, 2428 पर घर बना कर रह रहे नट जाति के लोगों द्वारा डीएम रजनीकांत को ज्ञापन सौंपकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी गयी है. दिये गये ज्ञापन के अनुसार बिहार सरकार द्वारा दिये गये बासगीत पर्चा की जमीन पर बसे हुए नट जाति को अवैध रूप से हटाने व जबरदस्ती कब्जा करने की साजिश रची जा रही है. ये लोग लगभग 70-80 वर्षों से निवास कर रहे हैं. वर्षों पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने झोपड़ी को जला दिया था. जिसकी जांच पड़ताल की गयी तो पता चला कि उक्त रैयती जमीन है. बिहार सरकार जिलाधिकारी मुंगेर के आदेश एवं निर्देश पर सभी नट जाति को बसे हुए जमीन पर वासगित पर्चा निर्गत कर इंदिरा आवास के तहत घर बनाने हेतु उचित राशि दी गयी. इन दिनों फिर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट और गाली-गलौज कर जमीन खाली करने की धमकी दी जा रही है. जमीन नहीं छोड़ने पर घर जला देने की चर्चा है. इधर, इस संबंध में घोसैठ पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं है. नया स्टेशन निर्माण एवं सड़क निर्माण को लेकर कुछ लोगों को अवैध कब्जा हटा लेने की बात चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version