24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील

स्थानीय थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने को ले बड़हिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाने को ले बड़हिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक सीओ राकेश आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में प्रभारी थानाध्यक्ष इलू उपाध्या मौजूद रहे. बैठक में पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिए सभी व्यक्तियों की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है. क्षेत्र में कहीं से किसी प्रकार की कोई हिंसक व अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग की जरूरत है. बड़हिया नगर व प्रखंड क्षेत्र के सभी जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जायेगी. सीओ ने कहा कि बकरीद पर्व को लेकर सभी जनप्रतिनिधि को जागरूक रहने की जरूरत है और मिल्लत के साथ त्योहार को मनाया जाय. एसआई भावना रेवराज, नप सभापति प्रतिनिधि सह जदयू नेता सुजीत कुमार, नप उपसभापति गौरव कुमार, वार्ड आयुक्त अमित शंकर, सरपंच विकास कुमार लड्डू, संजीव कुमार,रामप्रवेश कुमार, मो असगर, मो इल्यास, मो पप्पू, मो मुस्ताक, मो सरफुरुदीन, सच्चिदानंद सिंह, हीरा सिंह, पंसस दिलीप कुमार सहित कई जनप्रतिनिधी मौजूद थे.

शांतिपूर्ण माहौल में मनायें बकरीद पर्व

हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित हलसी थाना परिसर में शुक्रवार की शाम में बकरीद पर को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने की. आगामी 17 जून को होने वाले इस बकरीद पर्व को शांति तथा प्रेम के साथ मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. सदस्यों ने कहा कि यहां का माहौल सदैव सौहार्दपूर्ण रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सामाजिक तत्वों के प्रति सतर्कता बरतनी है. किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो सूचित किया जाये. हमें आपस में मिलजुल कर प्रेम और शांतिपूर्ण तरीके से एक साथ कुर्बानी का त्योहार मनाना है. इस अवसर पर एएसआई अमृता कुमारी, हलसी सीओ सुश्री अंजली कुमारी, भनपुरा पंचायत मुखिया राजू पासवान, साढ़माफ पूर्व मुखिया नजीर बेग, धीरा मुखिया गोपाल कुमार, हलसी मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार, समाजसेवी अवधेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें