भटके राही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जगाया जा रहा अलख
कजरा. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को लखीसराय जिला पुलिस के बैनर तले कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव के श्रीकिशुन कोड़ासी गांव में नुक्कड़ नाटक की टीम ने लोगों को नक्सली एवं उनके गतिविधियों के खिलाफ जागरूक किया. इस नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति झारखंड के अभिनय संस्था इंद्रधनुष द्वारा की गयी. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नक्सलियों द्वारा किया जा रहा हत्या, लेवी, शोषण जैसे कारनामों को बखूबी नाटकीय तरीके से देखने आये ग्रामीणों के जेहन में उतारने की कोशिश की गयी. वहीं एसपी अजय कुमार ने इस नुक्कड़ नाटक को सराहते हुए कहा कि आप काफी आसान भाषा में लोगों को भटकने से बचाने की जो कोशिश है, वह काफी सराहनीय है. वे क्षेत्रवासी से यही अपील करते हैं कि अपने आसपास जो किसी भी तरह से अगर माओवादी संगठन में जुड़ गये हैं, वे सभी लोग मुख्यधारा से जुड़ें और सरकार द्वारा चलाये जा रहे मुख्य धारा में लौटने की योजना का लाभ उनको दिया जायेगा. एएसपी अभियान मोतीलाल ने कहा कि मओवादी संगठन से जुड़ने के लिए लोगों को शुरुआती दौर में माओवादियों द्वारा दिये गये प्रलोभन अच्छे लगते हैं पर नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलता है.पुलिस कप्तान ने ग्रामीणों को दिया अंग वस्त्र
जिला पुलिस कप्तान अजय कुमार द्वारा नुक्कड़ नाटक करने आये इंद्रधनुष की पूरे टीम को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर नुक्कड़ नाटक देखने आये दर्जनों ग्रामीणों को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया. श्रीकिशुन कोड़ासी के फुटबॉल टीम को भी अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया गया. इनके अलावा बच्चों के बीच बिस्किट, चॉकलेट का भी बखूबी वितरण किया गया.ग्रामीणो ने की एसपी से मांग
श्रीकिशुन कोड़ासी निवासी रेशमा देवी व दर्जनों महिलाओं के साथ एसपी अजय कुमार से ठंड को लेकर कंबल वितरण की मांग की. वहीं एसपी ने भी आने वाले कुछ दिनों में कंबल वितरण किये जाने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है