हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में प्रखंड के सभी गांवों से आये हुए किसानों के बीच निजी तकनीकी का लाभ अर्जित करने को लेकर कृषक स्वर्ण समृद्धि कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. जबकि मंच संचालन डॉ रेणु कुमारी ने की. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से किसानों के बीच कृषि की नवीन तकनीक और बदलते मौसम मे जलवायु सहनशील और अनुकूल कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूकता व प्रचार-प्रसार के लिए कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह मनाया जा रहा है. वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ शंभू राय ने अतिथियों व किसान प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि देशभर में इस तरह के कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में आयोजित किये जा रहे हैं. इस शृखंला में कृषक स्वर्ण समृद्धि सप्ताह कार्यक्रम 23 से 28 सितंबर तक मनाया जाना है. मौके पर उपस्थित वैज्ञानिकों ने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के सशक्तिकरण व ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित किसानों से कृषि तकनीक का लाभ अर्जित करने का आह्वान किया.
मौके पर राष्ट्रीय पोषण माह भी मनाया गया
इस दौरान पोषण अभियान एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन का गया. जिसे लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ शंभु राय ने किसानों एवं महिला किसानों से कहा कि मानव जीवन अमूल्य है, ऐसे में हमें स्वच्छ वातावरण और अपने शारीरिक पोषण को ध्यान में रखना है. उन्होंने कहा कि आज जबकि अत्यधिक दवाओं एवं रासायनिक खादों के प्रयोग से हमारी फसलों की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पर रहा है, ऐसे में हमें वन-वृक्षों को लगाना चाहिए. जिससे कि वातावरण बेहतर स्वच्छ रह सके. उन्होंने शारीरिक पोषण के लिए लघु किचन गार्डन अपने घर के आसपास लगाने का आह्वान किया. जिससे कि हम शुद्ध एवं जैविक सब्जियों का उपयोग कर स्वस्थ जीवन जी सके. हमें प्रतिदिन सब्जी में हरा सब्जी का उपयोग ज्यादा मात्रा में करनी चाहिए एवं जीवन शैली में संतुलित आहार का ही सेवन करना चाहिए. मौके पर डॉ रेणु कुमारी, डॉ सुनील कुमार, डॉ निशांत प्रकाश, डॉ सुधीर चंद्र चौधरी एवं प्रखंड के आए हुए राजेंद्र महतो, पवन कुमार, अवधेश सिंह, महेश यादव, सिकंदर यादव, रामप्रवेश यादव, केदार महतो, सोहन यादव, केदार महतो सहित अन्य किसान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है