विवाहिता के लापता होने को लेकर थाने में दिया आवेदन
थाना में एक शादीशुदा महिला के लापता होने मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर पीरी बाजार थाना में आवेदन दिया गया है.
पीरी बाजार. थाना में एक शादीशुदा महिला के लापता होने मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर पीरी बाजार थाना में आवेदन दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कसबा पंचायत के मसुदन महादलित टोला से एक शादीशुदा महिला घर से बिना बताये लापता हो गयी है. संबंधित मामले में महिला के पति के द्वारा थाने में बताया गया है कि 28 मई को उसकी पत्नी घर से लापता हो गयी है. वह अपने साथ अपना मोबाइल भी ले गयी है. अपने स्तर खोजबीन के पश्चात नहीं मिलने पर इसकी सूचना थाने को दी गयी है. वहीं यह भी बताया गया है कि वह और उसकी पत्नी पूर्व में हरियाणा में रह रहे थे, तो उस समय उसकी पत्नी केआर कंपनी में काम कर रही थी. उसी दौरान उसकी दोस्ती छपरा निवासी अभय कुमार नाम के किसी युवक एवं उसकी बहन से हो गयी एवं वो बहला-फुसला कर उसकी पत्नी को लेकर चला गया. इसकी शिकायत हरियाणा सेक्टर आठ की पुलिस से की गयी एवं उसका व उसके अन्य परिजनों का संपर्क नंबर उपलब्ध कराया गया. पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी को सकुशल बरामद किया गया था. उसे विश्वास है कि इस बार भी मोबाइल कॉल कर उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगाया है. इधर संबंधित मामले में पीरी बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि संबंधित मामले में आवेदन दिया गया है. यह मामला हरियाणा में घटित पूर्व मामले से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है