समय पर इलाज नहीं होने पर अधिवक्ता की मौत, थाने में दिया आवेदन

व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सत्यम की मंगलवार को हृदयाघात की वजह से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 7:44 PM

लखीसराय. व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सत्यम की मंगलवार को हृदयाघात की वजह से मौत हो गयी. इस दौरान सदर अस्पताल में चिकित्सक नहीं रहने व बुलाने पर भी काफी देर से चिकित्सक के पहुंचने को लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है. मामले को लेकर जहां जिला विधिज्ञ संघ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी पत्र लिखा है वहीं अधिवक्ता रजनीश कुमार के द्वारा कवैया थाना में आवेदन देकर कहा गया है कि जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता कुमार सत्यम का मंगलवार को न्यायालय का कार्य निबटा कर अपने आवास जाते ही अचानक तबीयत बिगड़ गया. जिसे तत्काल सदर अस्पताल लखीसराय ले जाया गया, लेकिन वहां कोई चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं थे. जब अधिवक्तागण मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी व अस्पताल प्रबंधक से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो दोनों ही अनुपलब्ध थे, फिर अस्पताल के एक कर्मचारी के फोन से मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी दी कि कुमार सत्यम की तबीयत बिगड़ती जा रही है. कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं है. चिकित्सा के लिए किसी चिकित्सक को भेजें. वहीं काफी देर बाद एक चिकित्सक डॉ अवधेश प्रसाद आये और आते ही कुमार सत्यम की जांच करते हुए मृत घोषित कर दिया. उन्होंने आवेदन में कहा है कि अधिवक्ता होने के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा जानबूझकर कुमार सत्यम का ससमय उचित व समुचित इलाज नहीं किया गया. जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और समय संध्या पांच बजे ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक का जानबूझकर ड्यूटी नहीं करने के कारण कुमार सत्यम की मौत होने की बात कही है और कहा है कि यह एक संज्ञनीय आपराधिक कृत्य है. वहीं इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि वे बाहर हैं. आवेदन को वरीय अधिकारियों के पास अग्रसारित किया जायेगा. जहां से निर्देश मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी. वहीं इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ वीपी सिन्हा ने बताया कि वे मंगलवार को बाहर थे. इस बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

अधिवक्ता कुमार सत्यम को दी गयी श्रद्धांजलि

लखीसराय. जिला न्याय प्रशासन और जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय ने बुधवार को एक शोकसभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता कुमार सत्यम को दी भावभीनी श्रद्धांजलि दी. जिला व्यवहार न्यायालय स्थित प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश के न्यायालय कक्ष में जिला जज अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित की गयी. जिसमें कहा गया कि कुमार सत्यम का अचानक मोक्ष को प्राप्त कर लेना न्यायिक संस्थान के लिए एक अपूरणीय क्षति है. साथ ही मृतक परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर परिवार के सदस्यों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना ईश्वर से की गयी. दूसरी ओर जिला विधिज्ञ संघ भवन में संघ के सदस्यों ने शोकसभा आयोजित कर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version