लखीसराय.
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में एडीएम सुधांशु शेखर व डीसीएलआर सीतू शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में दाखिल खारिज, परिमार्जन, मापी कार्य की समीक्षा की गयी. बैठक में परिमार्जन को लेकर डीसीएलआर सीतू शर्मा ने कहा कि परिमार्जन का अब नया पोर्टल आ चुका है. परिमार्जन का आवेदन अब परिमार्जन प्लस पर किया जायेगा. इसके लिए पुराने परिमार्जन का निष्पादन जल्द से जल्द पूरा कर लें. ताकि नये आवेदनकर्ता द्वारा किये गये नये पोर्टल पर आवेदन का निष्पादन हो सके. वहीं दाखिल खारिज को लेकर कहा गया कि दाखिल खारिज कार्य में तेजी लाएं. दाखिल खारिज कार्य को ससमय निबटाने का कार्य अवश्य करें. ताकि लोगों को शिकायत करने का मौका नहीं मिल सके. इसके साथ ही मापी के आवेदन को भी जल्द से जल्द निष्पादन करने की डीसीएलआर द्वारा सलाह दी गयी. उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को कहा कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनके बीच चर्चा करें एवं उपलब्ध कराये गये पंपलेट को लोगों के बीच पहुंचाएं. बैठक में सभी सीओ, सभी राजस्व पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है