लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित सभागार में डीएम मिथिलेश मिश्र ने विभिन्न मामलों को लेकर निजी स्कूल संघ के पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर कार्य संपादन को लेकर दिशा निर्देश दिया. निजी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने हेतु ज्ञानदीप पोर्टल से संबंधित समीक्षा के दौरान 19 विद्यालयों द्वारा 27 बच्चों का आवेदन विद्यालय स्तर पर वेरीफाई नहीं करने के मामले पर डीएम ने रविवार को हर हाल में वेरीफाई करने का निर्देश दिया. साथ ही जो विद्यालय प्रबंधन अपने विद्यालय में एलॉटेड बच्चों को वेरीफाई कर चुके हैं, वह शीघ्र बच्चों का नामांकन कर लेंगे. अब कोई भी रेंडमाइजेशन नहीं किया जायेगा, तीन रेंडमाइजेशन किया चुका है. साथ ही साथ अब यह पोर्टल 30 तारीख के बाद बंद हो जायेगा. उपरोक्त जानकारी देते हुए डीएम ने रविवार को ही विद्यालय खोलकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया. डीएम ने बच्चों की स्थिति अपलोडिंग के मामले में कहा कि जिस विद्यालय के बच्चों का जन्म तिथि के कारण आधार नहीं बन पाया है. वह अपने-अपने बच्चों की सूची उनके नाम माता-पिता के नाम के साथ एसएसए कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे, ताकि जिला स्तर से उनका जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा सके. सभी निजी विद्यालयों को ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवेदन करने की अनिवार्यता पर कहा कि पंजीकरण करवाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर जो विद्यालय 30 सितंबर तक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं करेंगे, उनको फाइन के घेरे में आना होगा. बैठक में एसएसए डीपीओ दीप्ति, संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है