Lakhisarai news : नलकूप योजना के लिए 15 तक करें ऑनलाइन आवेदन

खगौर में मुख्यमंत्री नलकूप योजना को लेकर ग्राम सभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 8:30 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड के खगौर पंचायत अंतर्गत वृंदावन गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को मुखिया नाजिका खातुन की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई. इसमें मुखिया नाजिका खातुन ने उपस्थित किसानों से मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना है. इसमें किसानों को 50 से 80 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा. पंचायत सचिव भोला भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं है. इसलिए अधिक से अधिक किसान ससमय आवेदन कर योजना का लाभ उठावें. बैठक में मुखिया नाजिका खातुन की प्रतिनिधि पति पूर्व मुखिया मो इरफान, ग्राम पंचायत सदस्य अजय कुमार यादव,चंदन कुमार, मो रफीक, सुरेंद्र मांझी, विकास कुमार, मो अजीम, शकील, सुरेंद्र यादव, रामदेव मांझी, दिनेश राम व मो समीर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version