जॉब कैंप में 20 अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 7:06 PM

लखीसराय. जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला नियोजनालय कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया. उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि चेतन इंडिया फाइनेंस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि राजेश कुमार की उपस्थिति में नियोजन कार्यालय के कर्मियों की देखरेख में जॉब कैंप आयोजित हुआ. जिसमें पहुंचे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 48 अभ्यर्थियों के आवेदनों का अवलोकन किया गया. जिला नियोजन कार्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का भी जिला कौशल विशेषज्ञ रोहित रवि द्वारा इन्हें जानकारी देकर निबंधन कराये जाने पर होने वाले लाभ से अवगत कराया गया. इसके उपरांत कुल 48 आवेदन में से 36 को स्वीकृत कर 20 को नियुक्ति पत्र दिया गया. कंपनी द्वारा 18 वर्ष से 28 वर्ष के आयु वाले 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएट योग्यता प्राप्त सौ अभ्यर्थियों के लिए इस जॉब कैंप के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने का सुनहरा मौका दिया गया था. जिसमे चयनित 20 अभ्यर्थियों को कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव या फील्ड स्टाफ के पद पर नियुक्ति देकर इन लोगों को लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा एवं बेगूसराय में कार्य करने के लिए तैनात किया जायेगा. श्रम संसाधन विभाग से जुड़ा जिला नियोजन कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक माह में कम से कम दो जॉब कैंप लगाया जा रहा है. जिसका फायदा नियोजनालय में निबंधन करा कर विभिन्न विषय के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार रोजगार पाने को लेकर उठा सकते हैं. इस जॉब कैंप में जिला कौशल प्रबंधन सुधांशु शेखर, प्रधान लिपिक नीतीश कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version