वरीय योजना लिपिक से नहीं लिया जाता है योजनाओं का अनुमोदन
नगर परिषद में स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार कार्य नहीं किया जाता है.
लखीसराय. नगर परिषद में स्थायी सशक्त कमेटी की बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार कार्य नहीं किया जाता है. इसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संजय प्रजापति ने कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी को कार्रवाई करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि पिछले दो जून को सशक्त स्थायी कमेटी की बैठक की गयी. जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि प्रभारी स्वच्छता पर्यवेक्षक को वरीय योजना सहायक बनाया जाय. इसके बावजूद कई संचिकाओं को वरीय योजना सहायक के बिना अनुमोदन के ही कार्य का निष्पादन किया गया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि तत्कालीन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद के तबादले के बाद नियमित कर्मचारियों के होने के बाद भी दैनिक कर्मियों से वित्तीय कार्य लिया जा रहा है. जो कि नगर परिषद के अधिनियम में एक दंडनीय अपराध भी है. पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद के कई नियमित कर्मचारियों के रहते हुए भी दैनिक कर्मी से वित्तीय कार्य लिया जा रहा है, जिसके लिए कार्रवाई होनी चाहिए. आरटीआई कार्यकर्ता ने नप ईओ के अलावा डीएम, प्रधान सचिव नगर एवं आवास विभाग समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है.
बोले अधिकारी
नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद के अधिकारी जनहित में नगर परिषद के सभी कर्मी से कार्य अपने ढंग से लेते हैं. इसमें हस्तक्षेप नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद की भलाई के लिए ही कोई निर्णय लिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है