अशोक धाम में शिवगंगा निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति
सुप्रसिद्ध बिहार के देवघर के रूप में चर्चित अशोक धाम में शिव गंगा के निर्माण को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.
लखीसराय. सुप्रसिद्ध बिहार के देवघर के रूप में चर्चित अशोक धाम में शिव गंगा के निर्माण को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. 14 करोड़ तीन लाख 59 हजार से शिव गंगा का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण को लेकर स्वीकृति प्रदान किया गया है. जबकि पर्यटन विभाग से संबंध निगम को पहली किस्त तीन करोड़ 85 लाख 89 हजार 750 रुपये की निकासी एवं व्यय की भी अनुमति पत्र राज्य सरकार के महालेखाकार को भेज दिया गया है. अशोक धाम में शिव गंगा तालाब के विकास एवं सौन्दर्गीकरण कार्य के लिए 14 करोड़ तीन लाख 59 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम किस्त के रूप में तीन करोड़ पचास लाख 89 हजार सात सौ पचास रूपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान किया गया है. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के माध्यम से यह कार्य संपादित किया जायेगा. मुख्य अभियंता, पर्यटन विकास निगम द्वारा 06 अगस्त को तकनीकी अनुमोदन प्रदान किया गया था. योजना को आगामी 18 माह में पूर्ण किया जायेगा.
शिवगंगा निर्माण का 12 वर्षों से हो रहा इंतजार
लखीसराय. बिहार के बाबाधाम के रूप में विख्यात श्री इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के प्रयास से तत्कालीन डीएम हृदय नारायण झा ने वर्ष 2012 और वर्ष 2014 में चार करोड़ 54 लाख की लागत से अशोक धाम मंदिर के दक्षिण किनारे में एक आधुनिक शिव गंगा का निर्माण का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को भेजा था. कतिपय कारणों से शिव गंगा का डीपीआर 12 वर्षों से फाइलों में बंद पड़ा था. खास बात यह है कि हर सावन माह में उद्घाटन पर आश्वासन भी मिलता रहा है. खास बात यह है कि श्रावणी मेला के शुभारंभ के दौरान हर वर्ष शिव गंगा की याद नेताओं को आती रही और इसे पूरा करने का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन धरातल पर कभी नहीं उतर पाया. सावन माह शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की पहल पर 13 जुलाई 2022 को राज्य के पर्यटन मंत्री नारायण साह ने अशोक धाम आकर प्रस्तावित शिव गंगा की जमीन का निरीक्षण किया था. मंत्री ने जल्द ही इस पर विभागीय स्तर से कार्रवाई शुरू करने की बात भी कही थी. मंत्री के निरीक्षण के बाद बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कमल तनुज ने लखीसराय के डीएम को पत्र भेजकर अशोक धाम मंदिर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने को लेकर शिव गंगा तालाब की चयनित भूमि का एनओसी एवं पर्यटन विभाग को भूमि हस्तांतरण करने संबंधित सहमति पत्र के साथ भूमि की पूरी जानकारी मांगी थी. तत्कालीन डीएम सह वर्तमान में मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने दो एकड़ 47 डिसमिल में शिवगंगा निर्माण की पूरी रिपोर्ट विभाग को भेजी. इस तरह दो वर्षों के उपरांत शिव गंगा के निर्माण का रास्ता खुल गया है. मंदिर ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित ने कहा कि अशोक धाम में शिव गंगा निर्माण के लिए मंदिर ट्रस्ट वर्षों से प्रयासरत था. इसके निर्माण से पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है