लखीसराय. जिले के संग्रहालय में चल रहे तीन दिवसीय लाली पहाड़ी महोत्सव में देश विदेश के पुरातत्वविद अपने अपने व्याख्यान देने पहुंचे थे. सभी लोगों ने डीएम मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में बुधवार को प्रसिद्ध लाली पहाड़ी पहुंच खुदाई स्थल का निरीक्षण किया. खुदाई का कार्य का नेतृत्व कर चुके विश्वभारती शांति निकेतन विश्वविद्यालय के डॉ अनिल कुमार ने मौके पर पुरातत्वविदों को खुदाई से प्राप्त हुई वस्तुओं के बारे में विस्तार से बताया. वहीं खुदाई स्थल को देख पुरातत्वविद आश्चर्य चकित हो उठे. पूरे खुदाई स्थल काे उन्होंने बारीकी से देखा. इसके साथ ही इस स्थल को अद्भुत बताया. यहां बता दें कि बुधवार काे लाली पहाड़ी महोत्सव का समापन भी हो गया. समापन कार्यक्रम से पूर्व पुरातत्वविदों ने लाली पहाड़ी पहुंच इसके महत्व को जाना. इसमें यूनाइटेड किंगडम की डॉ फिओना बकी, कोलकाता के रजत सन्याल, बिहार म्यूजियम पटना के रविशंकर गुप्ता, विश्व भारती विश्वविद्यालय की अर्पिता विश्वास, तिष्या घोष, दिल्ली की सुष्मिता नंदिनी समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है