13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यगढ़ा में हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा इलाका

सावन महीने के पहले सोमवार के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा.

सूर्यगढ़ा. इस वर्ष सावन माह का पहला दिन ही सोमवार है. सावन महीने के पहले सोमवार के पावन अवसर पर शिव मंदिरों में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा श्रद्धालुओं में शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, धतूरा, बेलपत्र, घी, दही, जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों पर भव्य सजावट की गयी है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के रामायण कालीन महत्व वाले प्रसिद्ध गौरी शंकर धाम मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा. अहले सुबह से ही क्षेत्र के सभी मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर भक्तगण उमड़ पड़ा. हर-हर महादेव और जय जय भोले के उद्घोष के साथ भक्तजनों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया. सूर्यगढ़ा बाजार के भू-कैलाश मंदिर, शहीद स्मृति चौक के समीप स्थित शिव महावीर मंदिर, शिव दुर्गा महावीर मंदिर, साकेत धाम ठाकुरबाड़ी, नंदपुर गांव स्थित बुढ़ानाथ मंदिर आदि शिवालयों में दिन भर शिव भक्तों की आवाजाही लगी रही. लोगों ने सावन की पहली सोमवारी का व्रत रखा.

शिव दुर्गा महावीर मंदिर कमेटी के सेवा शिविर का शुभारंभ

सूर्यगढ़ा. सावन माह शुरू होते ही इलाका बोल बम के जयकारे से गुंजायमान होने लगा है. ऐसे में जगह-जगह कई संस्थाओं द्वारा कांवरिया सेवा शिविर शुरू की जा रही है. लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 पर स्थित सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में पिछले आठ वर्षों से मंदिर कमेटी द्वारा प्रत्येक वर्ष सावन माह में कांवरिया सेवा शिविर चलाया जाता है. मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित शिविर में कांवरिया भाइयों के लिए ठहरने के अलावे उन्हें जरूरत पड़ने पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, नि:शुल्क चाय एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने, कांवरिया के विश्राम एवं उन्हें भोजन बनाने की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.

प्रतिदिन हजारों कांवरिया का शिविर में होता है ठहराव

देश के विभिन्न हिस्सों से एनएच 80 होकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों के लिए यह कांवरिया सेवा केंद्र संजीवनी का काम कर रहा है. इस केंद्र पर सावन माह में प्रतिदिन हजारों की संख्या में कांवरिया रात्रि विश्राम करते हैं. शिव शिविर भादो माह तक भी चलाया जाता है. यहां मंदिर कमेटी के लोग लगातार कांवरियों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. यहां कांवरिया बहनों के ठहराव की भी उत्तम व्यवस्था है.

लाइटिंग आकर्षण का केंद्र

शिव दुर्गा महावीर मंदिर में नगर परिषद द्वारा हाई मास्क लाइट लगाया गया है. इसके अलावा मंदिर परिसर में कमेटी द्वारा लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है. मंदिर कमेटी के प्रयास से मंदिर के आसपास के क्षेत्र में एनएच 80 पर भी लाइट लगाया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित शिव दुर्गा महावीर मंदिर लोगों की आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां खाने पीने के अलावे कांवर एवं जरूरत की कई दुकानें 24 घंटे खुली रहती है.

कांवरिया सेवा शिविर का हुआ उद्घाटन

रविवार 21 जुलाई की देर शाम मंदिर परिसर में कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन हुआ. सूर्यगढ़ा नगर परिषद की मुख्य पार्षद रूपम देवी की प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, वार्ड पार्षद संतोष कुमार, रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा आदि में संयुक्त रूप से फीता काटकर सेवा कैंप का उद्घाटन किया. मौके पर मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह एवं उपमुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह ने मंदिर कमेटी द्वारा लगातार कई वर्षों से कांवरिया सेवा शिविर के आयोजन की मुक्त कांठों सराहना की. मौके पर वार्ड पार्षद मोहित कुमार, मंदिर कमेटी की सचिव मृत्युंजय कुमार उर्फ सोनू कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, पंकज सिंह, ऋषि साव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें