रंगदारी मांगने का आरोपी आर्मी जवान गिरफ्तार

मुख्यालय स्थित कबैया थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने एवं मारपीट मामले में फरार चल रहे एक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 8:31 PM
an image

लखीसराय. मुख्यालय स्थित कबैया थाना पुलिस ने रंगदारी मांगने एवं मारपीट मामले में फरार चल रहे एक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जवान की पहचान कबैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड व्यायामशाला गली निवासी शंभू राम के पुत्र मुकेश राम के रूप में हुई है. कबैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी. 2019 वर्ष के एक रंगदारी मांगने एवं मारपीट करने के मामले में इसके विरूद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है. इसके आलोक में गुप्त सूचना पर पुलिस द्वारा इसे कबैया थाना क्षेत्र इलाके से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आर्मी जवान से पूछताछ की जा रही है. साथ ही अन्य मामले में भी इसकी संलिप्तता की जांच चल रही है. आर्मी जवान मुकेश के घर पर पिछले छह अगस्त 2023 को कबैया थाना एवं टाउन थाने की पुलिस के द्वारा छापामारी की गयी थी. छापामारी के दौरान उसके घर से एक पिस्टल व कारतूस भी बरामद किया गया था, फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद इसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

मारपीट मामले में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में फसल काटने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने मारपीट की. घटना 23 अक्तूबर की है. मामले को लेकर लक्ष्मीपुर निवासी रवींद्र कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 299/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें स्व चंदर यादव के पुत्र सुनील यादव, संजय यादव के पुत्र गौतम यादव, उत्तम यादव, ओशो कुमार स्व संजय यादव की पत्नी बिजुला देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उक्त लोगों पर मारपीट कर मोबाइल एवं मंगलसूत्र छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version