कैंसर पीड़ित आर्मी जवान की इलाज के दौरान हुई मौत, शोक की लहर

कैंसर पीड़ित आर्मी जवान की इलाज के दौरान हुई मौत, शोक की लहर

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:40 PM

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मैदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव के रहने वाले आर्मी जवान रवींद्र कुमार की शुक्रवार की सुबह लखनऊ के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे कैंसर से पीड़ित थे. मृतक आर्मी जवान झपानी गांव के रहने वाले सुरेश यादव के बड़े पुत्र थे. मृतक के भाई सीआरपीएफ जवान संजय यादव ने बताया कि शनिवार 18 मई को मृतक आर्मी जवान रवींद्र यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव झपानी आयेगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. गया से आने वाले आर्मी जवानों की टुकड़ी द्वारा मृतक आर्मी जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा.

मृतक आर्मी जवान के दो अन्य भाई भी देश की सेवा में हैं तैनात

जानकारी के मुताबिक मृतक आर्मी जवान रवींद्र यादव तीन भाई थे. उनका मंझला भाई संजय कुमार यादव सीआरपीएफ में सेवा दे रहे हैं जबकि सबसे छोटा भाई पिंटू कुमार आर्मी के एएनसी सेंटर पठानकोट में पदस्थापित हैं.

आर्मी जवान के निधन से शोक की लहर

मृतक आर्मी जवान अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गये. उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version