हनुमान जी की प्रतिमा हटाने पहुंचे नप ईओ व दंडाधिकारी बैरंग लौटे

शहर के पचना रोड भारत माता के आगे पीपल पेड़ के पास स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा हटाने पहुंचे अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:31 PM

बजरंग दल के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध

लखीसराय. शहर के पचना रोड भारत माता के आगे पीपल पेड़ के पास स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा हटाने पहुंचे नप ईओ अमित कुमार, दंडाधिकारी सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजीत कुमार, कवैया थाना की पुलिस एवं नप कार्यालय के अन्य कर्मियों को स्थानीय व बजरंग दल के सदस्यों का का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. तकरीबन एक सौ से अधिक स्थानीय लोगों ने प्रतिमा हटाने का विरोध किया. लोगों के विरोध के कारण अधिकारियों को पीछे हटना पड़ा. इस संबंध में एसडीओ चंदन कुमार द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया था कि नप कार्यालय द्वारा दो-दो बार पत्र निर्गत भारत माता के आगे पीपल के पेड़ के नीचे धार्मिक मूर्ति की स्थापना कर राजकीय मार्ग पचना रोड सड़क के फुटपाथ को अवरूद्ध कर दिया गया है. स्थानीय निवासी पचना रोड वार्ड संख्या 22 निवासी सोफी राम को तथाकथित स्थल से धार्मिक मूर्ति हटाने की निर्देशित किया गया था. धार्मिक मूर्ति नहीं हटने पर शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रंजीत कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए अतिक्रमण स्थल पर नप ईओ को उपस्थित होने के साथ-साथ एसपी से पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया था. जिसके आलोक में ही शुक्रवार को नप ईओ, दंडाधिकारी समेत अन्य अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे. जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा विरोध करने पर उल्टे पांव लौटना पड़ा. इस संबंध में नप ईओ ने कहा कि लोगों के विरोध करने के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया गया. डीएम के यहां सुनवाई के बाद अगली कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version