लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र के पहल पर इस वर्ष शिक्षा दिवस को विस्तार रूप दिया गया है. पूर्व में इसे 11 से 13 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन फिर इसमें आंशिक संशोधन करते हुए 13 नवंबर को होनेवाले टीएलएम प्रतियोगिता कार्यक्रम को 12 नवंबर के लिए निर्धारित कर दिया गया है. डीईओ यदुवंश राम द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सभी कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित होंगे. प्रथम दिन 11 नवंबर को कला उत्सव का शुभारंभ किया जायेगा. इसमें हस्तकला, टेक्सटाइल एवं एग्रो प्रोडक्ट्स से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 13 नवंबर को निर्धारित जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन अब 12 नवंबर को होगा. इसमें गणित, विज्ञान, भाषा और पर्यावरण से जुड़े नवाचार की प्रदर्शनी लगायी जायेगी. टीएलएम मेला को सफल बनाने के लिए डायट की प्राचार्या वंदना कुमारी के साथ डायट के कई व्याख्याताओं को लगाया गया है. इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग द्वारा भाषा, गणित, विज्ञान और पर्यावरण पर आधारित जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन होगा. इसमें सरकारी विद्यालयों के बच्चों को गणित और विज्ञान के क्षेत्र में नव प्रयोग की जानकारी मिलेगी. डीएम ने डीईओ यदुवंश राम, डीपीओ दीप्ति, पीओ श्वेता और डायट की प्राचार्या वंदना कुमारी को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी है. सभी कार्यक्रम नगर भवन में आयोजित किये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है