कलाकारों ने दी एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति

सूर्यगढ़ा बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:11 PM

सूर्यगढ़ा. लखीसराय जिले में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के सभी दुर्गा मंदिर व पंडाल आकर्षक साज-सज्जा से तैयार है. मंदिरों व पंडालों में माता के दर्शन को लेकर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. वहीं डांडिया कार्यक्रम को लेकर भी युवक-युवतियों, बच्चों व कलाकारों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.इसी कड़ी में सूर्यगढ़ा बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर परिसर में मंदिर कमेटी की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, वाणिज्य संघ के अध्यक्ष प्रवीण राठौर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर भाई पटेल सहित अन्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय युवा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी. कलाकारों द्वारा प्रस्तुत डांडिया नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस दौरान मंदिर परिसर की आकर्षक विद्युत सज्जा सहसा ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा. कार्यक्रम के आयोजक मंदिर के पुजारी अंशु पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version