15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटक मंचन महोत्सव में कलाकारों ने दी प्रस्तुति

शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के गंगासराय स्थित सांस्कृतिक सामुदायिक भवन सह रंगमंच पर आयोजित चार दिवसीय नाट्य महोत्सव शनिवार को समापन हो गया.

बड़हिया. शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के गंगासराय स्थित सांस्कृतिक सामुदायिक भवन सह रंगमंच पर आयोजित चार दिवसीय नाट्य महोत्सव शनिवार को समापन हो गया. इस दौरान श्री दुर्गा नवयुवक नाट्य कला परिषद के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सदस्यों द्वारा धीरेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में रणभूमि पुकारती है, दहेज ही दुल्हन है, लंकापति रावण एवं घुंघरू का सफल मंचन किया गया. नाट्य महोत्सव के दौरान चार दिनों तक नाट्य कला परिषद के कलाकारों ने अपनी कलाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नाट्य कला परिषद के सदस्य धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं अजीत कुमार के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती समारोह के तहत उन्हें मुकुट पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर नाट्य कला के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग कला एवं संस्कृति से जुड़े रहें, इसके विकास के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा. वहीं शनिवार को समापन के अवसर पर लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र, जिप अध्यक्ष अंशु कुमारी, डीटीओ पंकज मुकुल मणि एवं जिप सदस्य विनीता कुमारी ने संयुक्त रूप से नाट्य कला परिषद के सभी नये पुराने कलाकारों एवं सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी तथा मेडल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह मंटू ने किया. मौके पर डीएम ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि गंगासराय के लोग बधाई के पात्र हैं, जो आज भी कला संस्कृति से जुड़े हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ बेटी के नाम जरूर लगायें और जिसके नामन से लगायें उसके सारे अरमानों को जरूर पूरा करें. मौके पर स्वागत भाषण समाजवादी नेता शिवबालक सिंह ने प्रस्तुत की. इस अवसर पर नाट्य कला के कलाकार विक्की कुमार, कुणाल कुमार, प्रह्लाद कुमार, केशव कुमार, विक्रम कुमार, पंकज सिंह, राजा शर्मा, तथागत, सूरज कुमार, अनमोल कुमार, सत्यम कुमार, शुभम कुमार, स्त्री पात्र में मधुकर कुमार एवं रोहित कुमार आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें