शतरंज प्रतियोगिता में दरभंगा के आर्यन बने विजेता

जिला शतरंज संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में एक दर्जन जिलों के खिलाड़ी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 8:25 PM

लखीसराय. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय लखीसराय के प्रांगण में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन नगर सभापति अरविंद पासवान, वार्ड पार्षद पुतुल देवी, महिला विद्या मंदिर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गीता पासवान, स्टेट बैंक लखीसराय के मुख्य प्रबंधक विनय कुमार, भारत नशा मुक्ति के राज्य स्तरीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, यशवंत समाजसेवी विकास कुमार, जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, सचिव संजय जायसवाल, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिवप्रिया भारद्वाज, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष अमरजीत प्रजापति एवं संरक्षक राम बहादुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर लखीसराय के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी कृष्ण कुमार ने नगर सभापति अरविंद पासवान के साथ मोहरों को चलकर प्रतियोगिता का आरंभ किया. इस प्रतियोगिता में बिहार के नवादा, खगड़िया, दरभंगा, पटना, गया, शेखपुरा, सहरसा, भागलपुर, सिवान, छपरा, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, अरवल, जहानाबाद से लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया. यह प्रतियोगिता पांच राउंड में हुई. इसके पांचाें राउंड के समाप्ति के बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसमें पूरे पांच अंक अर्जित करके दरभंगा के आर्यन कुमार विजेता बने तथा लखीसराय के ललन कुमार ने 4.5 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. चार अंकों के साथ नवादा के अंजीशू राज नवादा तीसरे स्थान पर रहे. वहीं छपरा के प्रेम कुमार चार अंक के साथ चौथे स्थान पर तथा दरभंगा के शंभू शरण मिश्रा ने चार अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया. दरभंगा के प्रभात झा 3.5 अंक के साथ छठे स्थान, बेगूसराय के दिवाकर नंदन 3.5 अंक के साथ सातवें, माधव कुमार यशवंत 3.5 आठवें, नवादा के शूरवीर राज 3.5 अंक के साथ नौवें स्थान तथा शेखपुरा के ज्ञानमित्र तीन अंक के साथ दसवें स्थान पर रहे. इस दौरान सबसे छोटे खिलाड़ी कृष्ण कुमार को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version