गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की होने लगी किल्लत
गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की होने लगी किल्लत
चानन. गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए विभिन्न गांवों में समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गयी है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, पानी का लेयर नीचे चला जा रहा है. चापाकल से पानी के साथ-साथ मिट्टी की मात्रा भी आनी शुरू हो गयी है. पानी को लेकर अभी से ही लोग एक दूसरे के घर दौड़ना शुरू कर दिया. बताते चले की प्रखंड के गोपालपुर, कुंदर, मननपुर, महूलिया सहित अन्य गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न होना शुरू हो गया है. जहां पानी के लिए मशक्कत करना पड़ रहा है. वहीं समाज सेवी सह आंगनबाड़ी सहायिका रेणु देवी द्वारा अपने आसपास के पड़ोसियों को अपने यहां बुलाकर पीने के लिए पानी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. हम ग्रामीण को पानी के लिए कभी मना नहीं किया. उन्होंने बताया कि उनकी जो हैसियत है उस मुताबिक कार्य करती हैं. पानी देने लायक हूं इसलिए पानी देकर सेवा करती हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है