Lakhisarai News : दंपती को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करेंगी आशा व जीविका
जनसंख्या स्थिरता पखवारा को लेकर आशा-जीविका की संयुक्त बैठक में विमर्श
रामगढ़ चौक.
प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, प्रबंधक अरुण कुमार, बीसीएम माला कुमारी, जिला कोऑर्डिनेटर जीविका गुड़िया कुमारी, पीसीआई मुकेश कुमार की उपस्थिति में आशा एवं जीविका के साथ जनसंख्या स्थिरता पखवारा को लेकर बैठक हुई. पखवारा आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है 31 जुलाई तक चलेगा. इसमें सरकार के लक्ष्य को पूरा करने पर विमर्श किया गया. निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के सभी योग्य दंपती के बीच जाकर महिला एवं पुरुष दोनों को जागरूक करें. परिवार नियोजन के एवं अस्थायी तरीके के बारे में जानकारी दें. उससे जुड़ी सामग्री का लाभार्थी के बीच वितरण करें. तभी हम लोग सरकार के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं. अस्थायी तरीके में महिलाओं को माला-एन, छाया, निरोध आदि का प्रयोग कर बच्चों में अंतर रखने की जानकारी दें. इच्छुक लाभार्थी को स्थायी परिवार नियोजन के तहत नसबंदी व बंध्याकरण के उपरांत सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि के बारे में बताएं. पुरुष नसबंदी पर प्रोत्साहन राशि तीन हजार रुपये, महिला बंध्याकरण करने पर दो हजार रुपये, प्रसव उपरांत बंध्याकरण तीन हजार रुपये, प्रसव उपरांत को कॉपर-टी लगाने पर तीन सौ रुपये, गर्भपात उपरांत कॉपर टी लगवाने पर तीन सौ रुपये, गर्भनिरोधक सुई अंतरा लगवाने पर लाभार्थी को सौ रुपये उनके खाते पर भेजा जाता है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि परिवार नियोजन पखवारे के तहत क्षेत्र से आ रही महिलाओं का अधिक से अधिक संख्या में बंध्याकरण ऑपरेशन किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है