18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा को एफपीएलएमआइएस व सर्वे ड्यूटी लिस्ट का दिया गया प्रशिक्षण

आशा को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) एवं सर्वे ड्यूटी लिस्ट का प्रशिक्षण दिया गया.

सूर्यगढ़ा. सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में आशा को फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक इनफॉरमेशन सिस्टम (एफपीएलएमआईएस) एवं सर्वे ड्यूटी लिस्ट का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने दिया. प्रशिक्षण के दौरान सभी को परिवार नियोजन से संबंधित सामग्री को ऑनलाइन कैसे प्राप्त करना है, इसकी जानकारी दी गयी. इंडेंट करने से लेकर रिसीव करने के तरीके प्रशिक्षण के दौरान बताये गये. कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा आदि सामग्री को ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गयी. सामग्री प्राप्त कर क्षेत्र में इसका प्रचार-प्रसार से लेकर वितरण करने तक के बारे में प्रशिक्षण के दौरान बताया गया. इसके अलावा भी आशा कार्यकर्ताओं को सर्व ड्यू लिस्ट का प्रशिक्षण दिया गया. आशा करते हैं कि पुराने सर्वे रजिस्टर जमा करने सर्वे तथा डयूलिस्ट रजिस्टर का वितरण किया गया. सभी आशा कर्ताओं को क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उसे एनआरसी केंद्र भेजने को लेकर निर्देशित किया गया. इसके अलावा मंगलवार को होने वाले बंध्याकरण शिविर में अधिक से अधिक मरीज को प्रेरित कर शिविर में लाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. बीसीएस ने बताया कि इसके लिए आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक मरीज रुपए 300 तथा लाभार्थी को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है जबकि प्रसव के 7 दिन के अंदर बंध्याकरण कराने की स्थिति में आशा कार्यकर्ता को 400 रुपये तथा लाभार्थी को 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है.बीसीएम ने बताया कि बैच वार यह प्रशिक्षण चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें