लखीसराय. बड़हिया बीसीएम के खिलाफ प्रोत्साहन राशि भुगतान में अनियमितता सहित विभिन्न भ्रष्टाचार के विरोध में स्वास्थ्य संगठन सेवांजलि के बैनर तले सीएस कार्यालय के सामने 29 अक्तूबर से जारी आशा कार्यकर्ता का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को संगठन व सीएस के द्विपक्षीय वार्ता के दौरान सहमति के बाद समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि आशा कार्यकर्ता बड़हिया की बीसीएम पर मनमानी तरीके से आशा को अलग-अलग प्रोत्साहन राशि भुगतान, सेवाकाल के दौरान मृत हो चुकी आशा के परिजन को सरकार द्वारा निर्धारित सहायता राशि भुगतान सहित कई मांगों को लेकर आशा धरना प्रदर्शन कर रही थीं. सीएस के नयी टीम गठित की लिखित पत्र मिलने के बाद संगठन महामंत्री विकास कुमार से विचार विमर्श के बाद तत्काल धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया. आशा का कहना है कि अगर इस बार निर्धारित समय में निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर आंदोलन के लिए बाधित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है