21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौरा राजपुर के मुखिया प्रतिनिधि के साथ मारपीट

थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चौरा राजपुर पंचायत की मुखिया दीपा कुमारी के पति सुनील कुमार बिंद के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है.

पीरीबाजार . थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चौरा राजपुर पंचायत की मुखिया दीपा कुमारी के पति सुनील कुमार बिंद के साथ मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि वे इस हमले में बाल-बाल बच गये. घटना उस वक्त कि है जब सुनील बिंद बाइक से घर लौट रहे थे. तभी तुमनी गांव के ही एक व्यक्ति ने उन्हें रूकने का इशारा किया तथा घरेलू विवाद निबटारे के बहाने बातचीत के दौरान उन्होंने पूर्व में भेजी गयी चिट्ठी में लेवी की मांगी गयी राशि छह लाख रुपये नहीं देने पर सवाल उठाया. और कहा कि पुलिस को जानकारी देकर होशियार बनते हो. जिसके बाद अचानक पत्थर से सुनील कुमार बिंद के ऊपर हमला कर दिया. मुखिया पति सुनील कुमार बिंद ने बताया कि इसमें वह बाल-बाल बचे. हंगामा सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गये. भीड़ को देखकर वे लोग भाग गये. घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जा रही है. घटना के तुरंत बाद मुखिया पति ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस और स्थानीय थाना को सूचना दी. हालांकि सूचना के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. इधर, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार ने उपरोक्त बातों को लेकर पीरीबाजार थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वे बाहर थे, मामले की जानकारी मिली है. मुखिया प्रतिनिधि को बुलाया गया है. आवेदन दिये जाने की बात पर उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें