पटना-दुमका एक्सप्रेस में यात्री के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

ट्रेन संख्या 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस के एक स्लीपर बोगी में एक यात्री के साथ मारपीट की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 9:05 PM
an image

लखीसराय. ट्रेन संख्या 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस के एक स्लीपर बोगी में एक यात्री के साथ मारपीट की गयी. मारपीट की घटना को लेकर यात्री ने रेलवे मदद ऐप पर शिकायत की. जिसके आधार पर लखीसराय जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार जी 16 पीसी कॉलोनी कंकड़बाग पटना निवासी सुरेश प्रसाद के 33 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार ने रेलवे मदद ऐप एवं किऊल जीआरपी में एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि वह पटना से जमालपुर के लिए कोच संख्या एस टू के बर्थ संख्या 58 एवं 64 पर यात्रा कर रहे थे. वे ट्रेन पर सवार हुए तो उनके सीट पर कुछ लोग बैठे हुए थे. जिन्हें हटाने के लिए कहा गया लेकिन वे सब उनके साथ बहस करने लगे बाद में वे लोग फोन कर कुछ लोगों को बाढ़ बुला लिए बाढङ में ट्रेन रुकने पर उनके साथ मारपीट की गयी एवं उनके गले की चेन खींच ली. जिसकी शिकायत रेलवे मदद ऐप पर किया गया. ट्रेन के लखीसराय पहुंचने पर जीआरपी एवं आरपीएफ के लोगों ने आरोपी दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की गयी तो उनमें से एक गया जिला के महाकार थाना क्षेत्र के हथियामा निवासी महेंद्र जमादार के पुत्र जयशंकर प्रसाद एवं दूसरा पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के पंचशील नगर निवासी कमल किशोर सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में शिनाख्त हुई. जिसके बाद इसकी लिखित शिकायत किऊल जीआरपी को भी दिया गया. किऊल जीआरपी थानाध्यक्ष मो नसीम अहमद ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 152/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए सुसंगत धारा लगाया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version