खेत में मवेशी चराने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट

रामपुर गांव में खेत में फसल चराने से मना करने पर कुछ लोगों ने स्व अरुण सिंह के पुत्र अमित कुमार को लोहे की रॉड आदि से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 10:54 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में खेत में फसल चराने से मना करने पर कुछ लोगों ने स्व अरुण सिंह के पुत्र अमित कुमार को लोहे की रॉड आदि से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना 27 नवंबर 2024 की है. मामले को लेकर अमित कुमार ने मंगलवार तीन दिसंबर को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 323/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें शिकायतकर्ता ने इंद्रदेव सिंह के दो पुत्रों कमलेश सिंह एवं मनोज सिंह, कमलेश सिंह का पुत्र कोमल कुमार, मनोज सिंह के पुत्र संजीव कुमार एवं स्व बीनो सिंह के पुत्र जगदीश सिंह को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा गया है की 27 नवंबर 2024 की अपराह्न 2:00 बजे उक्त लोग शिकायतकर्ता अमित कुमार के खेत में घोड़ी एवं जानवर चरा रहे थे. मना करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने कहा कि बटाई पट्टा पर खेती करेगा तो रंगबाजी देना होगा. आरोपी पक्ष में लोहे की जड़ से प्रहार कर अमित कुमार को जख्मी कर दिया तथा गले से एक भर का सोने की चैन एवं पैकेट से 4000 रुपये छीन लिया. आरोपी पक्ष में खेती करने के एवज में सालाना 50000 रुपये रंगदारी की मांग की तथा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version