एमजेसीसी बैंक सूर्यगढ़ा शाखा परिसर में एटीएम का हुआ उद्घाटन
प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की सूर्यगढ़ा शाखा परिसर में बुधवार को बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया गया.
सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की सूर्यगढ़ा शाखा परिसर में बुधवार को बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया गया. मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मिंटू देवी ने शिलापट्ट का अनावरण करने के उपरांत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर एटीएम का उद्घाटन किया. मौके पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक धर्मनाथ प्रसाद, वरीय शाखा प्रबंधक विपिन कुमार, मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक आलोक कुमार, सूर्यगढ़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार गौतम उर्फ पंकज, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार कनौजिया, को-ऑपरेटिव बैंक की सूर्यगढ़ा शाखा प्रबंधक बालकृष्ण, नगर परिषद सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या दो के वार्ड पार्षद अधिवक्ता अमृत भाई पटेल, बरियारपुर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, पश्चिमी सलेमपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, ताजपुर पैक्स अध्यक्ष अशोक महतो, अरमा पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, मदनपुर पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार, चोरा राजपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. मौके पर मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की अध्यक्ष मिंटू देवी ने कहा कि सूर्यगढ़ा में मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा एटीएम की शुरुआत एक अच्छी पहल है, इससे किसान सदस्यों एवं आम लोगों को काफी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है