नंदपुर गांव से कुर्की वारंटी धराया

स्थानीय पुलिस ने नंदपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले सच्चिदानंद सिंह के पुत्र कुर्की वारंटी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:38 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने नंदपुर गांव से इसी गांव के रहने वाले सच्चिदानंद सिंह के पुत्र कुर्की वारंटी अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था.

गरीब नगर गांव से पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के माणिकपुर थाना की पुलिस ने गरीबनगर गांव में छापेमारी कर गरीबनगर गांव के रहने वाले स्व बौधू महतो के पुत्र सह वारंटी पागो महतो को गिरफ्तार किया है. बुधवार को वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक वर्ष 2011 के मारपीट के पुराने मामले में पागो महतो के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था.

एक शराब तस्कर व दो शराबी गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान जहां एक शराब तस्कर को 30.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं दो शराबियों को भी गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर वार्ड नंबर पांच निवासी स्व. महेंद्र यादव के पुत्र चुनचुन यादव को 30.750 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें इंपीरियल ब्लू 750 एमएल की दस बोतल तथा उसी कंपनी की 375 एमएल की 62 बोतल शराब शामिल है. इसके अलावा तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोंधी में छापेमारी कर उसी गांव के वार्ड नंबर छह निवासी स्व. गोकुल राम पंडित के पुत्र नागेश्वर पंडित व बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदुपुर में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर 22 निवासी स्व. विशुनदेव सिंह के पुत्र परशुराम सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही मेडिकल जांच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version