हाईवा ने ऑटो में पीछे से मारी टक्कर, ऑटो चालक की घटनास्थल पर हुई मौत
ऑटो चालक की घटनास्थल पर हुई मौत
घटना के विरोध में एनएच 80 आधे घंटे से अधिक समय तक रहा जाम
रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप गुरुवार पूर्वाह्न 9:20 बजे की घटनाफोटो संख्या-503- दुर्घटना में मौत का शिकार बने ऑटो चालक के रोते बिलखते परिजन.
फोटो संख्या-504- दुर्घटनाग्रस्त ऑटो जिसकी चालक की हुई मौत. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ाथाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सड़क पर रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला. घटना लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप हुई. जहां एक अनियंत्रित हाईवा ने सड़क किनारे खड़ी यात्री ऑटो में पीछे के भाग में टक्कर मार दिया. उस दौरान ऑटो का चालक गाड़ी खड़ा कर यात्री उतार रहा था. घटना में सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर पंचायत वार्ड संख्या नौ खेमतरनी स्थान गांव निवासी जोगी यादव का 50 वर्षीय पुत्र सह ऑटो चालक मलेट्री यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं दो-तीन अन्य यात्रियों के भी जख्मी होने की सूचना है. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 को लगभग 30 मिनट तक जाम रखा. सूचना के बाद प्रशिक्षु एसडीपीओ आकाश किशोर, सूर्यगढ़ा बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को नियमानुकूल सरकारी सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया और समझा बुझाकर एनएच 80 पर जाम हटाया.
कैसे हुआ हादसामृतक के ग्रामीण सह मोहम्मदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नित्यानंद कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मलेट्री यादव परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य है. वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. गुरुवार की सुबह वह ऑटो पर यात्री लेकर लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर आ रहा था. रतनुपुर गांव जेएमके चिमनी भट्ठा के समीप चालक ऑटो खड़ा कर यात्री उतार रहा था. तभी लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर जा रही एक अनियंत्रित हाईवा ऑटो के पीछे के भाग में टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो चालक हाईवा की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी लता देवी पुत्र सोनू एवं मोनू तीन विवाहित पुत्री छोड़ गया. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है