शिविर में दिव्यांग के रोजगार व पुनर्वास के मुद्दों पर हुई चर्चा

गांधी मैदान में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी के बैनर तले दिव्यांगों के अधिकार सशक्तिकरण और समावेशन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:34 PM

दिव्यांगों के अधिकार सशक्तिकरण और समावेशन को लेकर जागरूकता शिविर

लखीसराय. समाहरणालय के समीप स्थित गांधी मैदान में एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी के बैनर तले दिव्यांगों के अधिकार सशक्तिकरण और समावेशन को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसका आगंतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस से विभिन्न जगहों पर संगठन के राष्ट्रीय एवं स्टेट लेवल के अधिकारियों के देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान आयोजित विशेष बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर नीरज कुमार, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर मनोज कुमार के समक्ष दिव्यांगजनों के रोजगार और पुनर्वास के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. इन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दिव्यांगजनों को रोजगार और पुनर्वास के अवसर प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाये जायेंगे. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह के माध्यम से दिव्यांगजनों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. साथ ही, समाज में विशेष योगदान देने वाले दिव्यांगजनों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया और दिव्यांगजनों के अधिकार, समावेशन, और सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे. यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के प्रति समाज की जिम्मेदारी को रेखांकित करने और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित किया गया. पूरे महीने चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर, रोजगार और पुनर्वास की दिशा में ठोस कदम उठाना है. इनमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन डॉ शिवाजी कुमार, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ऊर्फ कवि जी, महासचिव हृदय यादव, स्थानीय जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार सिद्धांत आदि प्रमुख लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version