बाल विवाह के रोकथाम को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

बाल विवाह के रोकथाम को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 6:08 PM

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में बाल विवाह के रोकथाम को लेकर दास टोला करारी पिपरिया में जागरूकता चलाया गया. मौके पर मिशन शक्ति के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी 10 मई को अक्षय तृतीया है. जिसको लेकर मठ-मंदिर में बाल विवाह होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है. इसी को लेकर इस प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विदेशी आक्रमणकारी से बेटी को बचाने के लिए पहले बाल विवाह कर दिया जाता था, लेकिन अब कोई उस प्रकार की समस्या नहीं है. इसलिए बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है. जिसको रोकने के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा. समाज के हर व्यक्ति को अपना दायित्व निभाना होगा. मठ मंदिर में होने वाले विवाह पर भी नजर रखना होगा. बाल विवाह को लेकर यदि कोई जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी अविलंब एसडीओ, बीडीओ, मुखिया या टोल फ्री नंबर 1098 या 112 पर भी जानकारी दे सकते हैं. जिला समन्वयक एएनएम मधुमाला कुमारी ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है. जिसको रोकने के लिए सभी वर्ग के लोगों को विशेषकर महिलाओं को आगे आना होगा. आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में जैसे खेल के क्षेत्र में, विज्ञान के क्षेत्र में, राजनीति के क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में पुरुषों की भांति कदम से कदम मिलाकर राष्ट्र निर्माण में लगे हुए हैं. आज की महिलाएं चांद पर पहुंच गयी है, लेकिन दूसरी ओर बाल विवाह भी हो रहा है. इसलिए बाल विवाह को रोकने में हम सभी की भागदारी हो. केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने बताया कि किशोरी और महिलाओं को सशक्त करने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं चल रही है. जिससे महिला बेटियां आगे बढ़ रही है. बेटी को अब डरने की जरूरत नहीं है. उसके लिए कानून की व्यवस्था भी किया गया है. जिससे वह मदद लेकर आगे बढ़ सकते हैं. लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ने बताया कि बाल विवाह को जड़ से उखाड़ फेंकना है. जिसको लेकर प्रशासन भी तत्पर है. मौके पर जिला समन्वयक आरिफ हुसैन, प्रखंड समन्वयक राज अंकुश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार, विकास मित्र नीलम कुमार, हिमांशु, अमन, बालवीर, मनीषा, वर्षा, अंशु, रौशनी, साधना सहित दर्जनों किशोर किशोरी सहित कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version