बाल अधिकार दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रथ

बाल अधिकार दिवस पर समग्र सेवा की ओर से बच्चों अभिभावकों के बीच जागरूकता को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:27 PM
an image

लखीसराय. जिले के कजरा शिक्षांचल क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मसूदन अभयपुर से गुरुवार को बाल अधिकार दिवस पर समग्र सेवा की ओर से बच्चों अभिभावकों के बीच जागरूकता को लेकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. विद्यालय के प्रधान शिक्षक प्रमोद कुमार, समाजसेवी मुरारी सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस जागरूकता रथ को रवाना किया गया. यह जागरूकता रथ लखीसराय जिले के सभी प्रखंड के सभी स्कूलों में जा कर बच्चों को नियमित स्कूल संचालन में भागीदारी एवं ठहराव सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक एवं प्रेरित करने का कार्य करेगा. मौके पर समग्र सेवा की टीम अविनाश सिंह, राकेश सिंह आदि विद्यालय के बच्चों एवं अभिभावकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों के प्रति अभिभावक की जवाबदेही को लेकर विस्तार से चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version