नुक्कड़ नाटक के माध्यम से माहवारी को लेकर किया गया जागरूक
अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस पर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल लखीसराय में सेमिनार, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.
लखीसराय. अंतरराष्ट्रीय माहवारी दिवस पर एएनएम ट्रेनिंग स्कूल लखीसराय में सेमिनार, पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता सहित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मौके पर एसीएमओ डॉ एके भारती, सहित डीपीएम, डीसीएम, डीसी-पीसीआई उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करते हुए सांस्कृतिक संगीत द्वारा किया गया. मौके पर एसीएमओ डॉ एके भारती के द्वारा माहवारी दिवस पर सभी को जानकारी उपलब्ध कराया गया. वहीं सेमिनार के माध्यम से सभी छात्राओं को जागरूक किया गया. वहीं इस दौरान सौ एएनएम की छात्राओं के बीच माहवारी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें से तीन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. साथ ही ग्रुप चार्ट कॉम्पिटिशन के द्वारा माहवारी के बारे में सभी चिकित्सकीय एवं सामाजिक मुद्दों, साफ-सफाई, सेनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं प्रथम 3-3 छात्राओं को मोमेंटो दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है