13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनीमिया मुक्त भारत के लिए लोगों में जागरूकता आवश्यक

एनीमिया मुक्त भारत के लिए लोगों में जागरूकता आवश्यक

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में एनीमिया मुक्त भारत को लेकर एएनएम का एकदिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुई. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन, पिरामल फाउंडेशन प्रोग्राम लीडर मो माहिर अफाक, प्रोग्राम ऑफिसर कुमारी ललिता व प्रबंधक अरुण कुमार द्वारा प्रखंड के सभी एएनएम को बताया कि है. जिसमें गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों की माताओं को जागरूक करने पर बल देते हुए एएनएम को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित टीकाकरण के दौरान भी सामूहिक महिलाओं के बीच चर्चा करने की जानकारी दी गयी. एनीमिया के कारण पहचान उपचार और बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षकों ने बताया कि एनीमिया विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों में एक गंभीर समस्या है, जो पोषण की कमी, रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी और अन्य स्वास्थ्य कारकों के कारण होता है. इसके लिए एनीमिया के मामलों को कम करने के लिए समुदाय में जागरूकता फैलाना और सही उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है. इसके लिए गर्भवती महिलाओं को जहां गर्भावस्था के दौरान 180 दिन आयरन फोलिक एसिड की एक-एक गोलियां प्रतिदिन एवं डिलीवरी के बाद भी लगातार 180 दिन तक लेने की सलाह दी गयी. भोजन में हरी सब्जी, दाल, प्रोटीन युक्त भोजन, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु जागरूक करने की सलाह दी गयी. साथ ही साथ बताया गया कि प्रत्येक माह के में दो बार प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल होती है. उस समय भी महिलाओं के बीच खान-पान को लेकर एवं साफ-सफाई को लेकर जागरूक करें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि सरकार का एनीमिया मुक्त भारत का लक्ष्य है. इसमें सबसे अधिक कारगर पहलू गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के खानपान एवं साफ-सफाई को लेकर जागरूक करने की है. इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें