बाल दिवस सप्ताह को लेकर छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम
पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को बाल सप्ताह दिवस कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
लखीसराय. जिले के पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को बाल सप्ताह दिवस कार्यक्रम के तहत छात्राओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिंह के अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बाल अधिकार, बाल विवाह, दहेज प्रथा सहित कई अन्य मुद्दों पर छात्राओं को जागरूक किया गया. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि मिशन शक्ति योजना अंतर्गत जिला हब कार्यालय का संचालन किया जा रहा है. जो महिला एवं किशोरी की समस्या से अवगत होकर समाधान के लिए विभागीय अधिकारी के बीच कड़ी का काम करता है. यदि किसी महिला या किशोरी को किसी प्रकार की समस्या है या किसी योजना के बारे में जानकारी लेना चाहती है तो जिला हब कार्यालय से संपर्क कर सकती है. वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने बताया कि बिना शिक्षा के सशक्त नहीं हो सकते हैं. इसलिए पढ़ाई को कभी बीच में नहीं छोड़कर पूरी करनी चाहिए. इस दौरान छात्राओं के बीच स्कूल बैग, पानी बोतल, सेनेटरी नेपकिन के साथ स्टडी किट का वितरण भी किया गया. मौके पर स्कूल वार्डन सह शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी, एमटीएस राजीव कुमार, डोली रानी, प्रियंका कुमारी, संजना कुमारी, तनीषा कुमारी, कोमल कुमारी, नेहा स्वीटी, प्रीति कुमारी, पिंकी कुमारी, निशा कुमारी एवं राधा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है