यौन उत्पीड़न करने वालों का करें विरोध, दर्ज करायें शिकायत
महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी.
राजकीय उच्च विद्यालय में यौन उत्पीड़न को लेकर चला जागरूकता कार्यक्रम
हलसी. महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के द्वारा हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी परिसर में महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधित समस्याओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र के प्रबंधक अलंकार कुमार के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कई क्षेत्रों में महिलायें विभिन्न प्रकार के कार्य करती हैं. उसके कार्य स्थल पर शिकायत मिलती है कि उनके साथ कार्य करने वाले व्यक्तियों या असामाजिक लोगों के द्वारा डराकर या प्रलोभन देकर उनका शोषण किया जाता है. इस प्रकार के कार्य करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसका विरोध करें. महिलाएं अपनी यौन शोषण की शिकायत सामाजिक, कानूनी स्तर पर अवश्य करें, ताकि इसका गलत उपयोग करने वाले व्यक्ति को सजा मिल सके. वहीं मौके पर फिजियोथैरेपिस्ट आदित्य कुमार, मनोवैज्ञानिक संदीप कुमार, माधुरी कुमारी, मानसी कुमारी, सारिक कुमारी एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है