साइबर थाना जागरूकता को लेकर विद्यालयों में लगायेगा चौपाल

विद्यालयों में लगाये जाने वाले साइबर चौपाल कार्यक्रम को लेकर विद्यालय प्रधान को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:23 PM

लखीसराय. डीएम रजनीकांत ने साइबर थाना द्वारा विद्यालयों में लगाये जाने वाले साइबर चौपाल कार्यक्रम को लेकर डीईओ यदुवंश राम को विद्यालय प्रधान को सूचित कर संसाधन उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है. गोपनीय शाखा से जारी 25 जुलाई को पत्र के अनुसार साइबर अपराध के रोकथाम एवं जागरूकता के लिए साइबर चौपाल का आयोजन पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना सुचित्रा कुमारी की देखरेख में किया जायेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2024 को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, मुंगेर के द्वारा 18 मार्च को जारी निर्देश पर साइबर अपराध के रोकथाम एवं जागरूकता के लिए साइबर चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से बिहार के ग्रामीण समुदाय को डिजिटल उपकरण, साइबर सूचना, साइबर धोखाधड़ी और अपराधों से अवगत कराया जाना है एवं साइबर अपराध से बचाव हेतु जानकारी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाना है. इसके तहत साइबर अपराध से बचाव के लिए ग्रामीण समुदाय और लक्षित समूह महिलाएं, बच्चे, युवा और वृद्धजनों के बीच साइबर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया जायेगा. जिसमें स्थानीय थाना पुलिस भी उपस्थित रहेगा. साइबर थाना द्वारा जिले के कुल चार विद्यालयों में विभिन्न तिथियों में साइबर अपराध के रोकथाम एवं जागरूकता के लिए साइबर चौपाल का आयोजन करने की योजना है. जिसमें 26.जुलाई को प्लस परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा में निर्धारित कार्यक्रम को नाग पंचमी पर्व को लेकर कम उपस्थित रहने पर इस मंगलवार 30 जुलाई पर रखा गया है. इसके अलावा अन्य जगह पूर्व निर्धारित तिथि पर ही चौपाल आयोजित किया जायेगा. जिसके अनुसार दो अगस्त 2024 को प्लस टू महिला विद्या मंदिर लखीसराय, नौ अगस्त को केआरके उच्च विद्यालय, 16 अगस्त को श्रीराम जानकी रामधन सिंह उच्च विद्यालय बड़हिया विद्यालय में साइबर चौपाल का आयोजन की सूचना संबंधित विद्यालय प्रधान को देने का निर्देश डीएम द्वारा निर्गत कर दिया गया है. साइबर चौपाल के क्रम में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को आवश्यक संसाधन/व्यवस्था उपलब्ध कराने का दायित्व भी प्रधान शिक्षक को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version