16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर किया गया जागरूक

महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर आंबेडकर एससी-एसटी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बिहरौरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लखीसराय. महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वावधान में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर आंबेडकर एससी-एसटी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बिहरौरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने बताया कि मासिक धर्म एक ऐसी प्राकृतिक घटना है जो सिर्फ लड़कियों में ही होती है. जिसको समाज में मासिक धर्म को अभी भी कुछ गंदा या अशुद्ध माना जाता है. मासिक धर्म के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे ऐंठन, सूजन, मुंहासे निकलना, स्तनों में दर्द, थकान और चिड़चिड़ापन. मासिक धर्म के दौरान किशोरी या महिलाओं की स्वच्छता संबंधी आदतें काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि प्रजनन पथ के संक्रमण के प्रति संवेदनशीलता में वृद्धि के संदर्भ में इसका स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है. संक्रमण, दुर्गंध और असुविधा से बचने के लिए आपको मासिक धर्म स्वच्छता के लिए अतिरिक्त देखभाल करने की आवश्यकता है. इसके लिए दुर्गंध से बचने और संक्रमण को रोकने के लिए के लिए नियमित अंतराल पर अपने पैड को बदलते रहना चाहिए. ज्यादा रक्त का बहाव होने पर अनदेखा न करें और चिकित्सक से संपर्क करें. आयरन की गोली अवश्य लें और खानपान का पूरा ख्याल रखें. जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि हिंसा से ग्रसित महिला या किशोरी को भयमुक्त वातावरण बनाने और सशक्त करने के लिए जिला समाहरणालय परिसर में हब कार्यालय स्थापित किया गया है. जिसकी मदद से महिलायें या किशोरी विभिन्न योजनाएं का लाभ लेकर सशक्त हो सकती है. मौके पर जिला समन्वयक उड़ान आरिफ हुसैन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार शिक्षिका कविता कुमारी के अलावा दर्जनों छात्राएं मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें