लखीसराय. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के एनसीडीओ इकाई एवं कैंसर स्क्रीनिंग केंद्र ने सामूहिक रूप से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को तंबाकू से परहेज करने के लिए प्रेरित किया. सीएस डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता व एनसीडीओ प्रभारी डॉ अश्वनी कुमार के देखरेख में कैंसर स्कैनिंग केंद्र की टीम ने प्रभात फेरी के साथ नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारी व उसके बचाव के बारे में जागरूक किया. सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी व इलाज के लिए आने वाले मरीज व उनके परिजन को तंबाकू सेवन से परहेज के लिए संकल्प भी दिलाया गया. प्रशिक्षु जीएनएम ने तंबाकू एवं तंबाकू पात्र का उपयोग से आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को तंबाकू परहेज के लिए प्रेरित किया. नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. बेहतर रंगोली, पेंटिंग व नाटक में प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित भी किया गया. तंबाकू एवं तंबाकू पात्र के उपयोग से बनाया गया. रंगोली कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा. रंगोली बनाने वाली छात्रा को भी सम्मानित किया गया. सीएस ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर समाज के लोगों को तंबाकू से परहेज के लिए उनके बीच नियमित रूप से जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर डीएस डॉ राकेश कुमार, बिहार राज्य एचआईवी एड्स बचाव पदाधिकारी डॉ जेके लाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष कुमार, डॉ अश्वनी, डॉ आरके उपाध्याय, उपनिषद, पूजा कुमारी एवं दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है