पल्स पोलियो अभियान को ले निकाली गयी जागरूकता रैली

प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में 17 से 21 दिसंबर तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:14 PM
an image

रामगढ़ चौक. प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में 17 से 21 दिसंबर तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. पीएचसी प्रभारी के निर्देश पर डॉ अनु प्रियदर्शी के नेतृत्व में आशा द्वारा पीएचसी से लेकर रामगढ़ चौक तक पोस्टर बैनर के साथ जागरूकता रैली निकाली गयी. एक भी बच्चा छूटा, समझो सुरक्षा चक्र टूटा, दो बूंद हर बार पोलियो पर जीत के लिए जीरो से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना अनिवार्य है, नारे लगाते हुए रैली को सफल बनाया गया. मौके पर फॉर्मासिस्ट अरुण कुमार, प्रधान सहायक रवीश कुमार, मंटू कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत रामगढ़ चौक प्रखंड के शून्य से पांच वर्ष तक के कुल लगभग 16 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जागरूकता अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य है कि एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version