70 वर्ष उम्र के पेंशनर का शिविर में बनाया गया आयुष्मान कार्ड

शहर के पुरानी बाजार ब्लॉक परिसर महिला थाना के सामने स्थित बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:17 PM

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार ब्लॉक परिसर महिला थाना के सामने स्थित बिहार पेंशनर समाज के जिला कार्यालय में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने विशेष शिविर का आयोजन कर पेंशनर समाज के 70 वर्ष उम्र पूर्ण कर चुके लाभुक का आयुष्मान भारत योजना के तहत स्मार्ट कार्ड बनाया. समाज के जिला सचिव गणेश शंकर सिंह की अध्यक्षता एवं आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी मुकेश कुमार के नेतृत्व में शिविर में शामिल हुए अहर्ता पूर्ण कुल 60 लाभुक का सफलतापूर्वक स्मार्ट कार्ड बनाया गया. जिला सचिव ने बताया कि सरकार के समाज के सभी आर्थिक रूप से कमजोर व संपन्न लोगों के 70 वर्ष उम्र पूर्ण होने पर आयुष्मान के लाभ देने की घोषणा के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनर समाज के लाभुक को सुगमता के साथ स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि 70 वर्ष व उसके ऊपर उम्र के पेंशनर समाज के लोग इस विशेष शिविर का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड व मोबाइल के साथ सुबह 11 से आयोजित शिविर में शामिल होकर सरकार के महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाया. स्मार्ट कार्ड धारक को सरकार पांच लाख तक का इलाज की सुविधा मुफ्त उपलब्ध करायेगा. पेंशनर कार्यालय में विशेष शिविर आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version