जुलाई तक जन वितरण प्रणाली दुकानों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये आयुष्मान भारत कार्ड वरदान के रूप में साबित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:29 PM

सूर्यगढ़ा. गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिये आयुष्मान भारत कार्ड वरदान के रूप में साबित हो रहा है. इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष इलाज के लिये पांच लाख रुपया मुहैया कराया जाता है. आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र राशन कार्ड धारकों के लिये 18 जुलाई से विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह कैंप 30 जुलाई तक चलाया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के जितनी भी जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं, वहां पर 18 से 30 जुलाई के बीच कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. उन्होंने अपील की कि सभी राशन कार्ड धारी पारिवारिक पहचान के लिये राशन कार्ड व आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर पहुंच कर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. बीडीओ लोगों से अपील करते हुए कहा आयुष्मान कार्ड बनाने से जो भी पात्र लाभुक वंचित रह गये हैं. वहीं 18 से 30 जुलाई के बीच जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version