ट्रेन में मिली बच्ची को बाल कल्याण समिति को सौंपा

झाझा-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन में मिली थी तीन वर्षीय बच्ची

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:11 PM

लखीसराय. आरपीएफ किऊल पोस्ट के कर्मियों ने सोमवार को झाझा-पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन में तीन वर्षीय बच्ची को भटकते हुए पाया. इसके बाद उसे बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. इस संबंध में आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 07:42 बजे गाड़ी संख्या 03213 अप झाझा-पटना मेमू पैसेंजर किऊल स्टेशन पीएफ नंबर एक पर पहुंची. इसके सामान्य कोच में एक तीन वर्षीय बच्ची रोती हुई मिली. पूछताछ करने पर इसके परिजन का कोई पता नहीं चला. इसके उपरांत बच्ची को आरपीएफ थाना किऊल लाया गया. उसे चावल दाल बिस्किट खिलाने के बाद पूछताछ की गयी. उसने अपना नाम काजल बताया. पिता गोविंद तथा माता मीणा बता रही थी. इससे ज्यादा वह कुछ भी नहीं बता पा रही है. इसके उपरांत उचित देखभाल व आवश्यक कार्यवाही के लिए बाल कल्याण समिति लखीसराय के अध्यक्ष को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version