16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के दौरान डायरिया से डेढ़ वर्षीय बच्ची की हुई मौत

चौरा राजपुर पंचायत के रामपुर गांव के महादलित बस्ती में डायरिया की वजह से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है.

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के रामपुर गांव के महादलित बस्ती में डायरिया की वजह से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है. साथ ही कुल आधा दर्जन से अधिक लोग डायरिया की वजह से इलाजरत बताये जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी मुकेश पासवान की डेढ़ वर्षीय पुत्री मानवी कुमारी की मृत्यु डायरिया से हो गयी. वहीं झपसु पासवान की पत्नी संसारी देवी तथा पुत्र नंदन कुमार पासवान एवं एक आठ वर्षीय पोती साक्षी कुमारी इलाजरत है. पीड़ित नंदन कुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार की संध्या मुकेश पासवान की पुत्री मानवी कुमारी का इलाज निजी क्लिनिक में करवाया गया. जहां डायरिया फैलने की बात बतायी गयी, उसके बाद उसकी मृत्यु हो गयी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर गांव में डायरिया का संक्रमण लगभग एक सप्ताह से फैला हुआ है. साथ ही लोग जहां-तहां जाकर निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं शुक्रवार को एक बच्ची की मृत्यु होने के बाद मामला आग की तरफ फैल गया. इसके बाद सुबह इसकी सूचना आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गयी. जिसके बाद दोपहर करीब एक बजे मेडिकल की टीम रामपुर पहुंची तथा लोगों को दवाई एवं ओआरएस का घोल उपलब्ध करवाया गया. साथ ही कहा कि यहां सुविधा उपलब्ध नहीं है, आप स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा पहुंचे. वहां सब तरह की सुविधा उपलब्ध एवं बेहतर इलाज कराया जायेगा. वहीं सुबह में ही सूचना के बाद तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के बाद लोगों में आक्रोश देखा जाने लगा. लोगों का कहना है कि ना तो आज तक किसी तरह का कोई छिड़काव किया गया है, ना ही सरकार के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र का लाभ हम लोगों को मिल पाता है. साथ ही लोगों का कहना है कि पीने के पानी की व्यवस्था के लिए पीएचडी के द्वारा सप्लाई तो किया जाता है, परंतु आज तक उक्त टंकी की सफाई नहीं की गयी है. जिसके कारण यह बीमारी फैलने की भी आशंका जतायी जा रही है. वहीं मामले को लेकर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी वाईके दिवाकर ने बताया कि शुक्रवार की रात में ही एक बच्ची की डायरिया से मौत होने की जानकारी मिली. बच्ची का निजी प्रैक्टिशनर के पास इलाज कराया गया था. उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत व डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव भेजी गयी है. स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. अभी स्थिति कंट्रोल में है. रविवार को भी स्वास्थ्य कर्मियों को गांव भेजा जायेगा और जरूरत के अनुसार आगे भी टीम को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें