Loading election data...

जो दल 36 प्रतिशत भागीदारी देगा, अतिपिछड़ा समाज उसका ही करेगा समर्थन

आगामी दो दिसंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शोषित वंचित अति पिछड़ा वर्ग एकीकरण महाभियान के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:24 PM

सूर्यगढ़ा. आगामी दो दिसंबर को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शोषित वंचित अति पिछड़ा वर्ग एकीकरण महाभियान के तहत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी सफलता को लेकर सोमवार को अतिपिछड़ा दलित वैश्य एकता महासंघ के बैनर तले के पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा स्थित वाणिज्य संघ के उपाध्यक्ष सह कानू विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार उर्फ करण भाई के आवास पर अतिपिछड़ा दलित वैश्य समाज के लोगों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से अतिपिछड़ा दलित वैश्य एकता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं चिंतन शिविर के प्रदेश संयोजक भाई कुंदन गुप्ता मौजूद रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य दो दिसंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित चिंतन शिविर को सफल बनाने के लिए प्रदेश भर में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. सूर्यगढ़ा पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष कुंदन गुप्ता ने बताया कि इस चिंतन शिविर में पूरे बिहार से अतिपिछड़ा के नेता एकजुट होकर अतिपिछड़ा समाज को आवादी के अनुपात में 36 प्रतिशत सत्ता एवं अन्य क्षेत्रों में हिस्सेदारी देने की मांग सरकार एवं राजनीति दलों से किया. रोहनी आयोग की रिर्पोट के अनुसार पिछड़े वर्ग का केंद्र स्तर पर वर्गीकरण एवं सरकार से 25 लाख रुपये तक पारंपरिक रोजगार प्रोत्साहन के लिए सरकारी सहायता की मांग की. कानू विकास संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष मुन्ना कुमार उर्फ करण भाई ने बताया कि 77 वर्षों से अतिपिछड़ा समाज को सभी दलों ने छलने का काम किया है. जो दल 36 प्रतिशत भागीदारी देगा, अतिपिछड़ा समाज उसका ही समर्थन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version