Loading election data...

काशीचक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क का बुरा हाल, लोग परेशान

क्षेत्र अंतर्गत नेताजी चौक काशीचक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 6:16 PM

पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत नेताजी चौक काशीचक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क कीचड़मय हो जाने के कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इसके बावजूद भी इसका कोई निदान नहीं निकल पा रहा है. मॉनसून की शुरुआत के बाद से ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. अभयपुर रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित भवन के आगे पूरी तरह से कीचड़मय हो जाने के कारण प्रतिदिन बड़े वाहन फंसे हुए नजर आते हैं. लोगों की सहायता से वाहन को धक्का देकर किसी तरह बाहर निकाला जाता है. जिसे देखते हुए शनिवार को नवनिर्मित भवन के पास मोरंग गिराया गया. उसके बावजूद भी समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गयी. हालांकि बाइक सवार नवनिर्मित भवन के पास से पैदल चलने वाले रास्ते से निकल जाते हैं. जबकि ई-रिक्शा, ऑटो चालक को जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करना पड़ता है. बाइक सवार, साइकिल सवार छात्र-छात्राएं एवं पैदल चलने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है. बता दें कि भवन निर्माण के साथ सड़क निर्माण की भी बात हुई थी, परंतु अभी तक सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं लोगों का मानना है कि यदि जल्द इसका निदान नहीं किया गया तो बरसात में पूर्ण रूप से लोगों को समस्या उत्पन्न हो जायेगी. वहीं पैदल चलने वाले राहगीर तो अभयपुर रेलवे स्टेशन के रास्ते बाजार तक पहुंच जाते हैं, परंतु छात्र-छात्राओं को साइकिल के सहारे इस कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. कई छात्र-छात्राएं तो गिरकर चोटिल भी हो रही हैं. वहीं लोगों का मानना है कि जल्द इसका निदान नहीं किया गया तो यह रास्ता पूर्ण रूप से जानलेवा हो जायेगा. लोगों का कहना है की इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन का आना-जाना लगा रहता है. यह रास्ता कजरा-धरहरा मुख्य मार्ग को जोड़ती है. लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिये, ताकि बरसात से पूर्व इस सड़क का निर्माण करवाया जाय. जिससे लोगों को समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version