11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया के उमंग व श्रेया ने नीट परीक्षा में पायी सफलता

मेडिकल की पढ़ाई के लिए आवश्यक नीट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया.

बड़हिया. मेडिकल की पढ़ाई के लिए आवश्यक नीट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया गया. जिसमें बड़हिया नगर व प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर बड़हिया के साथ-साथ लखीसराय जिला का भी नाम रोशन किया है. बड़हिया प्रखंड के खुटहाडीह के छात्र उमंग कुमार ने प्रथम प्रयास में 720 में 710 अंक प्राप्त कर 407वीं रैंक हासिल की है. उमंग कुमार खुटहा डीह निवासी सूबेदार संजय कुमार एवं शिक्षिका शोभा कुमारी का पुत्र है. उमंग के पिता की संजय सिंह बंगाल में पोस्टिंग है तो मां खुटहा में ही प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हैं. उमंग ने कड़ी मेहनत और अध्ययन से यह सफलता प्राप्त की है. उमंग की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस स्कूल बड़हिया से हुई जहां मैट्रिक तक पढ़ाई कर मैटिक में 96 प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं 12वीं की पढ़ाई कोटा से की. 2024 में 12वीं की परीक्षा में भी 96 प्रतिशत प्राप्त किया. उमंग का पहला प्रयास में नीट 2024 के परीक्षा में 720 मंक 710 अंक हासिल कर अपना व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है. उमंग ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया है. उमंग के इस सफलता के बाद उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बधाई देने वाले में डॉ आनंद मोहन, सभापति डेजी कुमारी, जदयू नेता सुजीत कुमार आदि शामिल है. वहीं बड़हिया नगर की छात्रा श्रेया सिंह ने भी 720 में 693 अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है. श्रेया सिंह बड़हिया नगर के वार्ड नंबर चार धनराज टोला निवासी जदयू नेता कन्हैया कुमार व आरती देवी की छोटी पुत्री है. श्रेया सिंह पटना स्थित आकाश शिक्षण संस्थान से अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की. उसने कुल 720 में 693 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 3653वीं रैंक प्राप्त की है. कठिन मेहनत और पांच से छह घंटे का अध्ययन कर श्रेया सिंह ने यह सफलता प्राप्त की है. श्रेया सिंह वर्ष 2023 में सीबीएसई बोर्ड से इंटर की परीक्षा डीएवी स्कूल पटना से पास की थी. जबकि डीएवी स्कूल बरौनी से श्रेया ने मैट्रिक में पास की. वहीं श्रेया सिंह का प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस स्कूल बड़हिया से हुआ. जहां एक से पांचवी तक की पढ़ाई की थी. अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों के अलावा मां आरती देवी और पिता कन्हैया कुमार को प्रेरणा मानती है. श्रेया की सफलता से उनका पूरा परिवार में खुशी का माहौल है.श्रेया की इस सफलता की खुशी में माता आरती देवी, पिता कन्हैया कुमार और दादा नारायण सिंह, दादी चंद्रमा देवी ही बल्कि स्वजनों परिजनों में शामिल रहे. भाई शुभम कुमार, चंदन कुमार, बहन शांभवी कुमारी हर सदस्य और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. श्रेया सिंह कि इस सफलता की जानकारी होने के बाद बुधवार को नगर अध्यक्ष डेजी कुमारी व प्रतिनिधि सुजीत कुमार, वार्ड पार्षद अमित शंकर, प्रेमचंद सिंह, प्रतिनिधि संजीव कुमार, अंजनी कुमार आदि ने आवास पर पहुंच कर श्रेया सिंह को अध्यक्षा डेजी कुमारी ने शॉल-बुके व मिठाई खिलाकर बधाई दी. तो वहीं पार्षद व प्रतिनिधियों ने भी मिठाई खिलाकर कर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य का शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें