आधा दर्जन मामलों का आरोपित बजरंगी पटना से गिरफ्तार

बड़हिया पुलिस ने एसटीएफ की मदद से बुधवार की देर रात पटना में पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 10:02 PM

बड़हिया. स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने पटना में बुधवार की देर रात छापेमारी कर शातिर अपराधी सह बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 12 दानी टोला निवासी संजय सिंह उर्फ पहलवान के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बजरंगी को पुलिस ने पटना के पीरमोहनी चौक से गिरफ्तार कर गुरुवार को बड़हिया थाना लाया. उस पर बड़हिया, कवैया व नगर थाने में आधा दर्जन संगीन मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस नीतीश कुमार से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली नीतीश पटना में छिपकर रह रहा है. इसी सूचना पर एक टीम उनके नेतृत्व में एसआइ उज्ज्वल कुमार, रणधीर कुमार, इल्लु उपाध्याय के साथ एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 30 मार्च की सुबह नीतीश कुमार ने आपसी विवाद को लेकर बड़हिया के वार्ड नंबर 8 निवासी कुंदन कुमार उर्फ राणा को हाथ में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के बाद से ही बजरंगी फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. हालांकि बजरंगी हर बार भागने में सफल हो जा रहा था. बुधवार की देर रात पुलिस को मिली सूचना पर पटना के पीर मोहनी चौक पर छापेमारी कर बजरंगी को गिरफ्तार किया गया. बजरंगी पर बड़हिया थाने में चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, कवैया थाना में पान मसाला डकैती, लखीसराय थाना में लूटपाट समेत एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बजरंगी के पास से एक मोबाइल और बीआर 01 ई एक्स 1180 नंबर की एक बुलेट बाइक भी बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बजरंगी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version